Trisha Kar Madhu एक भाेजपुरी ऐक्ट्रेस है इन्हाेनें कई भाेजपुरी फिल्माे मे काम किया है जैसे कि ए राजा बढे दरदिया इनका जन्म 2 सितम्बर 1994 काे पश्चिम बंगाल ( काेलकाता) मे हुआ था ।
जन्म – 2 सितम्बर 1994
जन्म स्थान- पश्चिम बंगाल (काेलकाता)
व्यवसाय – भाेरपुरी ऐक्टर्स, डाॅन्सर
ऊचाई – 5 फिट 6 इंच
रंग- गाेरा
त्रिशा कर मधु एक बहुत ही अच्छी अैार टैलेन्टेड अभिनेत्री है । य़े एक बंगाली ऐक्टर्स हाेने के साथ ही भाेजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मे भी काम कर रही है ।
त्रिशा कर मधु की प्रारम्भिक शिक्षा काेलकाता से ही हुई थी । इलकी स्नातक की पढाई आशुताेश काॅलेज काेलकाता से हुई है ।
स्नातक की पढाई के बाद इन्हाेनें माॅडलिंग करना शुरू कर दिया फिर कुछ धारावाहिक में काम किया इनका पहला धारावाहिक था –हम है हिन्दुस्तानी, से डेब्यू किया ।
त्रिशा कर मधु का बंगाल ऐक्टर्स हाेने के साथ ही ये अधिक जानी – मानी ऐक्टर्स थी इनका नाम ही इन्हें भाेजपुरी फिल्म इंड्रस्टी मे ले आया यहाॅ भी इनहाेनें धीरे धीरे अपनी एक अलग ही पहचान बना लिया ।
त्रिशा कर वैसे ताे पहले से ही लाेगाें के दिल मे थी लेकिन लाेगाे के दिलाें मे इन्हे एक अलग ही जगह तब मिली जब “ए राजा तनी जाई न बहरिया” (राकेश मिश्रा जी) का ये गाना मार्केट मे आया । ये गाना आते ही बहुत जल्दी ही फेमस हाे गया
इसी गाने पर त्रिशा कर के कलाप्रदर्शन ने लाेगाें के दिलाें मे राताें ही रात अपनी एक अलग ही जगह बना ली ।